logo
Home

सरकार का एक्शन! मिलेगा फर्जी और फेक कॉल्स से छुटकारा, आ रही नई DND App सर्विस

Nov
23
सरकार का एक्शन! मिलेगा फर्जी और फेक कॉल्स से छुटकारा, आ रही नई DND App सर्विस

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने घोषणा की है कि वह मार्च 2024 से डीएनडी (डू-नॉट-डिस्टर्ब) ऐप सर्विस को भारत में लॉन्च करेगा. यह सर्विस सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी. डीएनडी ऐप सर्विस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को अनचाहे कॉल और मैसेज से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा. यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर उन नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं जिनसे वे कॉल या मैसेज नहीं चाहते हैं. डीएनडी ऐप सर्विस की लंबे समय से मांग की जा रही थी. ट्राई ने पिछले साल दिसंबर में इस सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा की थी.

एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगी सुविधा टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की नई डीएनडी (डू-नॉट-डिस्टर्ब) ऐप सर्विस सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी. आईओएस यूजर्स को फिलहाल इस सर्विस के लिए इंतजार करना होगा. Apple ने ट्राई की डीएनडी ऐप सर्विस को कॉल लॉग तक पहुंच देने से इनकार कर दिया है.

इस वजह से आईओएस डिवाइस पर डीएनडी ऐप सर्विस को शुरू करने में देरी हो रही है. ट्राई के सेक्रेटरी वी रघुनंदन का कहना है कि जल्द ही आईओएस डिवाइस के लिए डीएनडी सर्विस शुरू की जाएगी. ट्राई और Apple के बीच बातचीत चल रही है.

मिलेगा फर्जी और फेक कॉल्स से छुटकारा

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की नई डीएनडी (डू-नॉट-डिस्टर्ब) ऐप सर्विस के लॉन्च के बाद यूजर्स को अनचाहे कॉल और मैसेज से छुटकारा मिलेगा. मौजूदा वक्त में फर्जी कॉल और मैसेज एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ट्राई ने डीएनडी ऐप सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया है. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऐप की खामियों को दूर किया जा रहा है. उम्मीद है कि मार्च में इस ऐप को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

डीएनडी ऐप सर्विस एक स्वचालित सर्विस है जो यूजर्स के फोन पर आने वाली कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर देती है. यह सर्विस पूरी तरह से यूजर्स की जरूरतों के मुताबिक काम करती है. यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक डीएनडी ऐप सर्विस को चालू या बंद कर सकते हैं.

इसके अलावा, यूजर्स यह भी चुन सकते हैं कि उन्हें किन नंबरों से कॉल और मैसेज आएं. ट्राई की इस पहल से यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी. अब उन्हें अनचाहे कॉल और मैसेज से परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.

Tags
Vande Rashtra
सरकार का एक्शन! मिलेगा फर्जी और फेक कॉल्स से छुटकारा, आ रही नई DND App सर्विस