logo
Home

Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए ये बेस्ट 5G स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स और कीमत 20 हजार से भी कम

Dec
23
Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए ये बेस्ट 5G स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स और कीमत 20 हजार से भी कम

Year Ender 2023: कुछ ही दिनों में साल 2023 खत्म होने वाला है. इस साल Oppo, Vivo, Oneplus समेत कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए. ये सभी डिवाइसेक लेटेस्ट फीचर्स से लैस थे. लेकिन अगर 20 हजार से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन की बात करें संख्या काफी लिमिटेड हो जाती है. अगर आप बजट में 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आइए आपके ऐसे 5जी स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप 20 हजार से कम दाम में खरीद सकते हैं.

1. Vivo T2 5G Vivo के इस 5G स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले दी हई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिवाइस में बेहतरीन फोटो क्लिक करने के लिए 64MP OIS एंटीशेक कैमरा दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया हुआ है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. कीमत की बात करें तो यह 16,999 रुपये में मिल रहा है.

2. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया हुआ है, जो फोन की परफॉर्मेंस को जबरदस्त बनाता है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67W SUPERVOOC को सपोर्ट करती है. फोन में 108 MP, 2 MP और 2 MP का कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 19,998 रुपये है.

3. iQOO Z7 5G इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है. यह एंड्रॉइड 13 बेस्ड फनटच ओएस 13 पर काम करता है. इसमें 64 MP और 2MP का कैमरा सेटअप दिया हुआ है. साथ ही डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. फोन में 4500mAh बैटरी दी हुई है, जो 44W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है.

4. Poco X5 Pro Poco के इस फोन में Snapdragon 778G चिपसेट का प्रोसेसर दिया हुआ है. इसमें 6.67 इंच Xfinity एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. फोन में 108MP, 8MP और 2MP का कैमरा सेटअप दिया हुआ है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है. फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Tags
Vande Rashtra
Year Ender 2023
Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए ये बेस्ट 5G स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स और कीमत 20 हजार से भी कम