logo
Home

नई Honda CB350 में क्या-क्या मिल रहा? RE Classic 350 को देगी टक्कर

Nov
20
नई Honda CB350 में क्या-क्या मिल रहा? RE Classic 350 को देगी टक्कर

New Honda CB350 Price & Features: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में नई रेट्रो-क्लासिक स्टाइल वाली सीबी350 लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसे बिगविंग डीलरशिप से खरीदा जा सकता है. यह दो वेरिएंट्स- CB350 DLX और CB350 DLX Pro में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 2 लाख रुपये और 2.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. Honda की इस नई रेट्रो-क्लासिक बाइक के साथ 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) दिया जा रहा है.

नई Honda CB350 सीधे तौर पर Royal Enfield Classic 350 और Jawa Classic को टक्कर देगी. मोटरसाइकिल में मस्कुलर फ्यूल टैंक और ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर और एलईडी टेल-लैंप) है. मोटरसाइकिल में रेट्रो एलिमेंट्स, जैसे- गोल शेप का हेडलैंप, लंबे मेटल फेंडर, फ्रंट फोर्क के लिए मेटैलिक कवर और स्प्लिट सीट हैं.

नई Honda CB350 कुल पांच कलर ऑप्शन- प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन में उपलब्ध है. मोटरसाइकिल में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो Honda Smartphone Voice Control सिस्टम (HSVCS) के आता है. इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ Honda Selectable Torque Control (HSTC) सिस्टम भी है. मोटरसाइकिल में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर भी है.

नई होंडा CB350 स्पेक्स मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेंशन है. ब्रेकिंग के लिए नई CB350 में आगे 310mm डिस्क और पीछे 240mm डिस्क है. इसमें डुअल-चैनल ABS है. इसमें 18 इंच के व्हील हैं. नई Honda CB350 में 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर BSVI OBD2-B कंप्लायंट PGM-FI इंजन है, जो H'ness और CB350RS में भी आता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है. यह इंजन 5,500rpm पर 20.7hp और 3,000rpm पर 29.4Nm जनरेट करता है.

Tags
Vande Rashtra
Honda CB350
RE Classic 350
नई Honda CB350 में क्या-क्या मिल रहा? RE Classic 350 को देगी टक्कर