January OTT Release 2024: नया साल आ चुका है और हर कोई अब नए साल के रंग में रंग चुका है, इसी बीच में अब हम आपके लिए लेकर आए है उन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जो इस महीने आपका जमकर मनोरंजन कर सकती है. 2024 के पहले महीने में कई बड़े शोज आ रहे हैं, जो मनोरंजन की तगड़ी डोज देंगे. इसमें आपको क्राइम,ड्रामा,रोमांस और संस्पेस जैसी चीजें देखने को मिलेगी. इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. आइए दिखाते हैं इस महीने कौन से स्टार आपका मनोरंजन कर सकते हैं और आइए जानते हैं आपको ये कौन-कौन से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) रोहित शेट्टी एक बार फिर से अपनी पुलिस फोर्स लेकर आ रहे हैं लेकिन वो फिल्म ने बल्कि ओटीटी पर आएगी और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा , शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय नजर आएंगे जिसका नाम इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) है और इसका ट्रेलर हाल ही में पर्दे पर आया था जिसे फैंस ने जमकर पसंद किया है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी को देख सकते हैं।
किलर सूप (Killer Soup) किलर सूप (Killer Soup) एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है और इसे अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है और ये शो शेफ स्वाति शेट्टी की कहानी को दिखाया गया है जो पित और प्रेमी के बारे में है. इसमें आपको मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा, नासिरस और सयाजी शिंदे जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इसे आप 11 जनवरी 2024 को Netflix पर देख सकते हैं.
द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 (The Legend of Hanuman Season 3) यह सीरीज भगवान हनुमान की कहानी को दिखाती है, जिसके पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस बार आपको लंका दहन की कहानी दिखाई जाएगी जब हनुमान रावण से मुकाबला करते हैं तो उन्हें अपनी ताकत का पता चलता है. इसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर 12 जनवरी को देख सकते हैं.
फूल मी वन्स (Fool Me Once) अगर आप कुछ अंग्रेजी का कंटेट देखना चाहते हैं तो आप फूल मी वन्स (Fool Me Once) देख सकते हैं. ये एक ब्रिचिश थ्रिलर वेब सीरीज है जिसकी कहानी एक नॉवल सी ली गई है. इसे 8 एपिसोड में देख सकते हैं. ये कल ही यानि की 1 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है.
एनिमल (Animal) संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ एक पिता और बेटे के रिश्ते को दिखाती है, जिसमें रणबीर कपूर एक आक्रामक रोल में हैं. ये फिल्म फैंस को खासी पसंद आई थी और सुपरहिट साबित हुई है. यह फिल्म 14 या 15 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की उम्मीद है.
सैम बहादुर (Sam Bahadur) मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बनी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की यह बायोपिक उन्हें श्रद्धांजलि देती है. ये फिल्म फैंस को खासा पसंद आई थी ये इसमें विक्की कौशल ने जबरदस्त एक्टिंग की है जो हर किसी को पसंद आया था. यह गणतंत्र दिवस, 2024 पर ज़ी5 पर रिलीज़ होने वाली है.