logo
Home

शपथ ग्रहण समारोह : रायपुर में जोरों पर चल रही तैयारियां, कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे विशाल डोम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Dec
12
शपथ ग्रहण समारोह : रायपुर में जोरों पर चल रही तैयारियां, कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे विशाल डोम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रायपुर. CG NEWS: बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं. कल दोपहर 2 बजे नवनियुक्त सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे. समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने को देखते हुए मुख्य डोम के साथ तीन अन्य डोम भी तैयार किए जा रहे हैं. तीन बड़े डोम के साथ एक मुख्य मंच भी तैयार किया जा रहा है.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. साइंस कॉलेज ग्राउंड में अलग-अलग जिलों के पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट किया जा रहा है.

संगठन में बड़े बदलाव के संकेत वहीं दूसरी तरफ शपथ ग्रहण समारोह के अलावा संगठन में बड़े बदलाव के संकेत हैं. भाजपा शपथ के बाद कभी भी संगठनात्मक बदलाव भी कर सकती है. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ओबीसी वर्ग के नेता को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप सकती है. सूत्रों के मुताबिक नारायण चंदेल या विजय बघेल प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.

Tags
Vande Rashtra
CG NEWS
CHHATTISGARH NEW
CHHATTISGARH NEW CM
शपथ ग्रहण समारोह : रायपुर में जोरों पर चल रही तैयारियां, कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे विशाल डोम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम