logo
Home

OnePlus 12 की लॉन्च डेट आई सामने! दमदार बैटरी से लेकर धांसू कैमरे तक, जानिए सबकुछ

Nov
20
OnePlus 12 की लॉन्च डेट आई सामने! दमदार बैटरी से लेकर धांसू कैमरे तक, जानिए सबकुछ

वनप्लस ने अपने वीबो हैंडल के माध्यम से स्पष्ट किया है कि वनप्लस 12 का ऐलान 4 दिसंबर को चीन में किया जाएगा. यह घोषणा कंपनी के 10वें वर्षगांठ समारोह के दौरान होगी. इसके बावजूद, अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि वनप्लस इस दिन OP12 के साथ वनप्लस 3 की भी घोषणा करेगा. आइए जानते हैं OnePlus 12 में क्या फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

OnePlus 12 specifications वनप्लस 12 स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट से लैस होगा. यह चिपसेट क्वालकॉम द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है. वनप्लस 12 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. मुख्य कैमरा एक 50-मेगापिक्सल LYT-T808 सेंसर होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) होगा.

OnePlus 12 Camera दूसरा कैमरा एक 48-मेगापिक्सल IMX581 अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा. तीसरा कैमरा एक 64-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम होगा. सेल्फी के लिए, डिवाइस में एक 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा.

OnePlus 12 Battery रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 12 में 6.82 इंच का BOE X1 OLED डिस्प्ले होगा. यह डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा. फोन ColorOS 14-आधारित Android 14 पर चलेगा. वनप्लस 12 में 5,400mAh की बैटरी होने की संभावना है. यह बैटरी 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

Tags
Vande Rashtra
OnePlus 12
OnePlus 12 की लॉन्च डेट आई सामने! दमदार बैटरी से लेकर धांसू कैमरे तक, जानिए सबकुछ