logo
Home

Japan Plane Fire: जापान में लैंड करते समय प्लेन में लगी आग, दूसरी विमान से टकराने की वजह से हुआ हादसा, 379 यात्रियों की क्या है स्थिति

Jan
02
Japan Plane Fire: जापान में लैंड करते समय प्लेन में लगी आग, दूसरी विमान से टकराने की वजह से हुआ हादसा, 379 यात्रियों की क्या है स्थिति

Japan Airlines plane in flames on Runway: जापान में लैंड करते समय एक प्लेन में आग लग गई है. यह घटना टोकियो एयरपोर्ट पर हुई. अभी यह दुर्घटना किस वजह से हुई इसको लेकर साफ पता नहीं चल पाया है. हालांकि जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने हादसे को लेकर बड़ी जानकारी दी है. एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान के लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराने की वजह से आग लगने का शक जताया जा रहा है.

कई विदेशी मीडिया ने इस घटना की फुटेज जारी की है. इसमें साफ विमान की खिड़की और इसके नीचे से आग की लपटों को निकलते देखा सकता है. जापानी मीडिया के मुताबिक, जिस फ्लाइट में आग लगी है इसका नंबर JAL 516 था और इस फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी. जापान एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 516 जापान के स्थानीय समयानुसार 16:00 बजे न्यू चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुई और 17:40 बजे हानेडा में उतरने वाली थी.

इस घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अग्निशमन दल आग बुझाने प्रयास कर रही है. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अभी पता नहीं कितने लोगों को चोट लगी है. वहीं, जापान टाइम्स के मुताबिक, फ्लाइट से कुल 367 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, जापान के तटरक्षक बल ने कहा है कि जिस विमान से JAL 516 की टक्कर हुई थी उस विमान के चालक दल के पांच सदस्य लापता हैं, पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Tags
Vande Rashtra
Japan Plane Fire
Japan Plane Fire: जापान में लैंड करते समय प्लेन में लगी आग, दूसरी विमान से टकराने की वजह से हुआ हादसा, 379 यात्रियों की क्या है स्थिति