logo
Home

Griha Laxmi Scheme: इंसान तो इंसान देवी मां को भी सरकारी स्कीम का फायदा, खाते में आएंगे 2 हजार

Nov
17
Griha Laxmi Scheme: इंसान तो इंसान देवी मां को भी सरकारी स्कीम का फायदा, खाते में आएंगे 2 हजार

Goddess Chamundeshwari News: सरकारें इंसानों को तो आर्थिक मदद देती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सरकार ने देवी-देवताओं की आर्थिक मदद की. अगर नहीं तो जान लीजिए कि कर्नाटक में ऐसा होने जा रहा है. मैसूरु की प्रमुख देवी मां चामुंडेश्वरी (Goddess Chamundeshwari) को सरकारी स्कीम का फायदा मिलेगा. उनको कर्नाटक सरकार की ‘गृह लक्ष्मी’ स्कीम के तहत रुपये मिलेंगे. देवी मां के खाते में 2 हजार रुपये आएंगे. लाभार्थियों में मां चामुंडेश्वरी का नाम भी शामिल किया गया है. इस स्कीम के तहत एपीएल/बीपीएल कार्ड वाले परिवारों की महिला मुखिया को दो हजार रुपये दिए जाते हैं.

देवी मां के खाते में क्यों भेजे गए रुपये? बता दें कि इसके लिए कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और कांग्रेस के स्टेट मीडिया सेल के उपाध्यक्ष दिनेश गूलीगौड़ा ने अपील की है. दिनेश ने कहा कि उन्होंने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को लेटर लिखकर मांग की थी कि इस स्कीम के तहत हर महीने देवी मां चामुंडेश्वरी को भी दो हजार रुपये दिए जाएं.

किसके आदेश पर मिलेगा योजना का फायदा? दिनेश गूलीगौड़ा ने आगे कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख शिवकुमार भी इस प्रपोजल पर राजी हो गए हैं. उन्होंने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को हर महीने मां चामुंडेश्वरी के मंदिर के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये जमा करने का निर्देश दिया है.

डिप्टी सीएम ने खत के जवाब में क्या किया? स्टेट मीडिया सेल के उपाध्यक्ष दिनेश गूलीगौड़ा ने ये भी कहा कि डिप्टी सीएम ने मेरे खत का तुरंत जवाब दिया और लक्ष्मी हेब्बालकर को अपने डिपार्टमेंट से या व्यक्तिगत रूप से देवी मां के लिए हर महीने दो हजार रुपये जमा करने का निर्देश दिया.

क्या है ‘गृह लक्ष्मी’ स्कीम? बता दें कि कर्नाटक सरकार ने 30 अगस्त को मैसूरु की प्रमुख देवी मां चामुंडेश्वरी मंदिर को पहली किस्त जमा करके गृह लक्ष्मी योजना शुरुआत की थी. इसे देवी को समर्पित करते हुए सीएम सिद्धरमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार ने स्कीम की सफलता के लिए प्रार्थना की थी. इस स्कीम का उद्देश्य इकोनॉमिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं को सशक्त बनाना है.

Tags
Vande Rashtra
Griha Laxmi Scheme
Griha Laxmi Scheme: इंसान तो इंसान देवी मां को भी सरकारी स्कीम का फायदा, खाते में आएंगे 2 हजार