logo
Home

Famous Singer: दुल्हन बनने से पहले फेमस ​महिला सिंगर की हत्या, डोली से पहले उठी अर्थी, बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट

Dec
22
Famous Singer: दुल्हन बनने से पहले फेमस ​महिला सिंगर की हत्या, डोली से पहले उठी अर्थी, बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट

मलेशिया: Famous Singer: शादी को लेकर हर कोई अलग-अलग अरमान संजोकर रखता है। शादी तय होने के बाद से ही हल्द से लेकर हनीमून तक की प्लानिंग हो जाती है। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती है कि सारे अरमान धरे के धरे रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मलेशिया से सामने आया है, जहां शादी से कुछ दिन पहले ही सिंगर की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चाकू से गोदकर सिंगर की हत्या की है।

Famous Singer: मिली जानकारी के अनुसार फेमस महिला सिंगर जू जुआलिंग की शादी से पहले हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि साल 2024 में सिंगर की शादी होनी थी। सूत्रों की मानें तो हत्या करने वाला कोई और बल्कि उनका बॉयफ्रेंड ही था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है सिंगर की बॉडी हमलावर अपनी कार में लेकर जा रहा था। जब पुलिस ने चेक किया और उसे अरेस्ट करने पहुंची तो उसने खुद को सिंगर का ब्वॉयफ्रेंड बताया।

रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सिंगर की मौत ज्यादा ब्लड निकलने से हुई है। सिंगर के दिल, चेस्ट और पीठ पर 8 बार चाकू मारा गया है। जिसकी वजह से बहुत ज्यादा खून बह गया और सिंगर की जान चली गई। साल 2024 में सिंगर की शादी होनी थी। लेकिन दुल्हन बनने से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।

रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि जू जुआलिंग की मौत अधिक रक्तस्राव के कारण हुई है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि जिस दिन सिंगर की हत्या हुई उस दिन वो उस स्टॉकर के साथ कथित तौर पर डिनर करने वाली थी। दरअसल, स्टॉकर सिंगर से बार-बार मिलन की मांग कर रहा था।

Tags
Vande Rashtra
Famous Singer: दुल्हन बनने से पहले फेमस ​महिला सिंगर की हत्या, डोली से पहले उठी अर्थी, बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट