logo
Home

CG Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप्प मामला.. प्रवर्तन निदेशालय ने पेश किया 1800 पन्नों का परिवाद, इन्हे बनाया गया हैं आरोपी

Jan
02
CG Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप्प मामला.. प्रवर्तन निदेशालय ने पेश किया 1800 पन्नों का परिवाद, इन्हे बनाया गया हैं आरोपी

रायपुर:CG Mahadev Satta App: बहुचर्चित महादेव ऐप घोटाला मामले में जांच कर रही ईडी ने प्रथम पूरक अभियोजन परिवाद पेश किया है। बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा कोर्ट में करीब 1800 पन्नो का परिवाद पेश किया है जिसमें पांच और आरोपियों के नाम जोड़कर परिवाद पेश किया है। कोर्ट में पेश किये परिवाद में भीम सिंह यादव,असीम दास, शुभम सोनी और अनिल अग्रवाल समेत रोहित गुलाटी को भी आरोपी बनाया गया है।

बता दे कि ईडी ने अक्टूबर में इस पुरे मामले का अभियोजन परिवाद पेश किया था जिसमें करीब 6 हजार करोड़ रुपयों की गड़बड़ी बताई गई थी। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में ईडी ने प्रस्तुत किये गये परिवाद पर अगली सुनवाई 10 जनवरी को बहस की तारीख तय की है। वही महादेव ऐप मामले में सूत्रो के हवाले से बड़ा खुलासा हुआ है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो के बाद शुभम सोनी ने ईडी को ईमेल भी भेजा था जिसे ऐंबेसी ने भी सत्यापित किया था।

Tags
Vande Rashtra
CG Mahadev Satta App
CG Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप्प मामला.. प्रवर्तन निदेशालय ने पेश किया 1800 पन्नों का परिवाद, इन्हे बनाया गया हैं आरोपी