logo
Home

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, जब्त की AJL और यंग इंडियन की 750 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Nov
21
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, जब्त की AJL और यंग इंडियन की 750 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस से जुड़े एजेएल (AJL) और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है.

ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी कर बताया कि न्यूज पेपर के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) और इसकी होल्डिंग कंपनी यंग इंडियन के खिलाफ (पीएमएलए) के तहत एक आदेश जारी किया गया था.

बयान में कहा गया है, ‘‘जांच में खुलासा हुआ है कि एजेएल के पास अपराध से हुई आय अचल संपत्तियों के रूप में है, जो देश में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे कई शहरों में है. इनका मूल्य 661.69 करोड़ रुपये है. वहीं, यंग इंडियन के पास अपराध से प्राप्त आय 90.21 करोड़ रुपये एजेएल के ‘इक्विटी शेयर’ के रूप में है. ’’

दरअसल, ईडी इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है.

कांग्रेस ने क्या कहा? ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा, ''ईडी के एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें प्रदेशों में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दिखाती है.''उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के गठबंधन सहयोगी सीबीआई, ईडी या आईटी इनकी (बीजेपी) की हार को चुनाव में नहीं रोक सकता.

आए दिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती है. इसको खारिज करते हुए बीजेपी कहती है कि सबूत के आधार पर एजेंसियां जांच कर रही है.

बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. वहीं राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होना है. पांचों राज्यों में हुए इलेक्शन का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.

Tags
Vande Rashtra
National Herald Case
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, जब्त की AJL और यंग इंडियन की 750 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति