logo
Home

CORONA VIRUS: भारत में कोरोना ने फिर डराया, 24 घंटे में 752 नए केस और 4 मौतों से हड़कंप, एक्टिव केस 3400 पार

Dec
23
CORONA VIRUS: भारत में कोरोना ने फिर डराया, 24 घंटे में 752 नए केस और 4 मौतों से हड़कंप, एक्टिव केस 3400 पार

नई दिल्ली:CORONA VIRUS: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से एक बार फिर टेंशन बढ़ गई है. देश में कोरोना वायरस के ताजा मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है, जो 23 मई के बाद सबसे अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 700 से अधिक नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है और इतना ही नहीं, कोविड से देश में चार मरीजों की मौत भी हो गई है.

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 752 नए मामले सामने आए हैं, जो 21 मई 2023 के बाद सबसे अधिक है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 3,420 हो गए हैं. शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे की अवधि में खतरनाक कोरोना वायरस से चार लोगों की मौतें हुई हैं. इन चार मौतों के साथ ही कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है.

देश में जिन चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है, उनमें से केरल से दो, राजस्थान और कर्नाटक में एक-एक शामिल हैं. फिलहाल, देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

कल कैसा था कोरोना का ग्राफ भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के 640 नए मामले दर्ज किए गए थे और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,997 पहुंच गई थी, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 2,669 पर थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में शुक्रवार तक कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,212) थी. केरल में एक और मरीज की संक्रमण से मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,328 हो गई थी.

Tags
Vande Rashtra
CORONA VIRUS
CORONA VIRUS: भारत में कोरोना ने फिर डराया, 24 घंटे में 752 नए केस और 4 मौतों से हड़कंप, एक्टिव केस 3400 पार