logo
Home

Central Bank Of India में SO पद पर निकली वैकेंसी, सेलेक्ट हुए तो सैलरी एक लाख तक

Oct
30
Central Bank Of India में SO पद पर निकली वैकेंसी, सेलेक्ट हुए तो सैलरी एक लाख तक

Central Bank Of India Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एसओ यानी स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से शुरू हो गया है. इसलिए अगर आप भी इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों तो बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी के लिए कौन अप्लाई कर सकता है, लास्ट डेट क्या है, सेलेक्शन कैसे होगा और आवेदन कहां से करना है, जानते हैं ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब. इन पद की खास बात ये है कि चयन होने पर कुछ वैकेंसी के लिए सैलरी एक लाख रुपये तक है.

यहां से करें अप्लाई आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए बैंक की वेबसाइट का एड्रेस ये है – centralbankofindia.co.in. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं और नोटिस भी देख सकते हैं.

कैसे होगा सेलेक्शन इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एसओ के कुल 192 पद भरे जाएंगे. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो ये लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमें चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे. एग्जाम डेट के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. इसका अपडेट जानने के लिए कुछ-कुछ समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.

ये है लास्ट डेट इन पद पर आवेदन चल रहे हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 नवंबर 2023 है. परीक्षा संभवत: दिसंबर महीने के तीसरे या चौथे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है. ये पद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, लॉ ऑफिसर, क्रेडिट ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, लाइब्रेरियन आदि के हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा दोनों पद के हिसाब से है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद की जानकारी विस्तार से पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.

शुल्क और सैलरी कितनी है आवेदन करने के लिए जनलर कैंडिडटे्स को 850 रुपये शुल्क प्लस जीएसटी देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. जैसे स्केल वन के लिए 36 हजार से लेकर 63 हजार रुपये तक. स्केल टू के लिए 48 हजार से 69 हजार तक. इसी तरह स्केल V के लिए सैलरी 89 हजार से 1 लाख रुपये तक है.

Tags
Vande Rashtra
Central Bank Of India
BANK JOB
LETEST JOB
JOB LETEST
Central Bank Of India में SO पद पर निकली वैकेंसी, सेलेक्ट हुए तो सैलरी एक लाख तक