logo
Home

Barwani Bus Accident: नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से पलटी बस, 15 यात्री घायल, CM मोहन ने समुचित इलाज के दिए निर्देश

Dec
23
Barwani Bus Accident: नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से पलटी बस, 15 यात्री घायल, CM मोहन ने समुचित इलाज के दिए निर्देश

भोपाल। Barwani Bus Accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस घटना में 15 यात्री घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना बड़वानी थाना क्षेत्र की है। जहां खरगोन से मजदूरी करने गुजरात जा रही एक यात्री बस बड़वानी के बाईपास पर पलट गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को बड़वानी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Barwani Bus Accident: नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से पलटी बस, 15 यात्री घायल, CM मोहन ने समुचित इलाज के दिए निर्देश

बस ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चला रहा था। नशे में होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं सका और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़वानी पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मुआयना किया। फिलहाल पुलिस बस ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।

वहीं इस हादसे पर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। देर रात उन्होंने कलेक्टर को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा- बड़वानी में मजदूरों से भरी बस के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुःखद है। घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। बाबा महाकाल से सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Tags
Vande Rashtra
Barwani Bus Accident
Bus Accident
Barwani Bus Accident: नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से पलटी बस, 15 यात्री घायल, CM मोहन ने समुचित इलाज के दिए निर्देश