OPSC PGT Recruitment 2024: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ओपीएससी के पीजीटी पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है. आवेदन 31 दिसंबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 मार्च 2024 है. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. जानते हैं इन भर्तियों का डिटेल.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ओपीएससी में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कुल 1375 पद भरे जाएंगे. इनके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होगा. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – opsc.gov.in. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित सब्जेक्ट में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ पीजी की डिग्री हो. इसके साथ ही उनसके पास बीएड की डिग्री और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री या डिप्लोमा भी होना चाहिए. कैंडिडेट को उड़िया बोलनी, लिखनी और पढ़नी आनी चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल तय की गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन दो चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. दोनों चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन फाइनल होगा.
नहीं लगेगा शुल्क इन पद पर आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. सेलेक्ट होने पर सैलरी पे लेवल 10 के मुताबिक है. ये अधिकतम महीने के 1 लाख 77 हजार रुपये तक है. अन्य डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस में चेक कर लें.