logo
Home

Gyanvapi : काेर्ट में ASI टीम ने 4 सप्ताह तक सर्वें रिपोर्ट सार्वजनिक न करने लगाया आवेदन, कल आएगा आदेश

Jan
03
Gyanvapi : काेर्ट में ASI टीम ने 4 सप्ताह तक सर्वें रिपोर्ट सार्वजनिक न करने लगाया आवेदन, कल आएगा आदेश

Gyanvapi ASI Survey. वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए या नहीं, इस पर बुधवार को जिला जज की अदालत से आदेश नहीं आया. मामले पर जिला जज ने सभी पक्षों को सुनकर गुरुवार को आदेश देने का फैसला लिया है.

बता दें कि एएसआई ने जिला जज की अदालत में आवेदन देकर कहा कि 4 सप्ताह तक सर्वें रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए. क्योंकि इलाहबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 1991 के लंबित वाद लार्ड विश्वेश्वर मामले में भी सर्वें रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. ऐसे में द्वितीय प्रति तैयार करने में समय लगेगा. इसलिए समय दिया जाए और रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए.

बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दो सील बंद लिफाफों में ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट दाखिल की है. रिपोर्ट की मांग हिंदू के साथ ही मुस्लिम पक्ष ने भी की है. हिंदू पक्ष ने रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया था. मुस्लिम पक्ष ने पहले आपत्ति जताई थी, फिर ईमेल आईडी देकर रिपोर्ट मांगी है.

Tags
Vande Rashtra
Gyanvapi ASI Survey
Gyanvapi : काेर्ट में ASI टीम ने 4 सप्ताह तक सर्वें रिपोर्ट सार्वजनिक न करने लगाया आवेदन, कल आएगा आदेश