logo
Home

IAF Plane Crash: तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश, 2 पायलट की मौत

Dec
04
IAF Plane Crash: तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश, 2 पायलट की मौत

Plane Crash In Telangana: तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया है. इसमें 2 पायलट की मौत हो गई है. ये हादसा सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर हुआ. भारतीय वायसेना ने हादसे की जानकारी दी है. एयरफोर्स ने बताया कि आज सुबह रूटीन ट्रेनिंग के दौरान एक PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया. उसमें 2 पायलट सवार थे. दोनों को बहुत गंभीर चोटें आईं और फिर उनकी मौत हो गई. हालांकि, किसी आम नागरिक की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि सुबह करीब 8 बजकर 55 मिनट पर टेस्ट हुआ था. एयरफोर्स एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान डिंडीगुल में ये हादसा हुआ. मृतकों में एक इंस्ट्रक्टर और एक कैडेट था. पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना के मेडक जिले में ये हादसा हुआ है. विमान में इंडियन एयरफोर्स के दो अफसर सवार थे. जब ये हादसा हुआ थो प्लेन Toopran एरिया में था. एयरक्राफ्ट ने एयरफोर्स एकेडमी डुंडिगल से उड़ान भरी थी.

Tags
Vande Rashtra
IAF Plane Crash
Telangana
IAF Plane Crash: तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश, 2 पायलट की मौत