AAICLAS Security Screener Recruitment 2023 Registration: सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं तो एएआईसीएलएएस में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर से हो रहे हैं इसलिए इच्छुक उम्मीदवार बिना देर करे बताए गए प्रारूप में फटाफट फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए उन्हें एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेस कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसका पता ये है – aaiclas.aero. यहीं से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.
भरे जाएंगे इतने पद इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिक्योरिटी स्क्रीनर के कुल 906 पद पर भर्ती होगी. आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2023 है. ये जॉब फ्रेशर के लिए हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन इन पद पर सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख के विषय में बाद में बताया जाएगा. अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें. एडमिट कार्ड भी यहीं रिलीज होंगे और इसकी तारीख भी यहीं जारी होगी.
शुल्क और सैलरी क्या है आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी फिक्स है और इस प्रकार है. पहले साल 30 हजार रुपये महीना, दूसरे साल 32 हजार रुपये महीना और तीसरे साल 34 हजार रुपये महीना है.