logo
Home

Road Accident in Assam: पिकनिक के लिए निकली थी यात्रियों से भरी बस, तभी हो गई 14 लोगों की मौत, मची चीखपुकार

Jan
03
Road Accident in Assam: पिकनिक के लिए निकली थी यात्रियों से भरी बस, तभी हो गई 14 लोगों की मौत, मची चीखपुकार

डेरगांव: Road Accident in Assam: असम के डेरगांव में आज सुबह ही एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 27 लोगों की घायल होने की खबर है। घटना के बाद चीख पुकार मच गई।

Road Accident in Assam: जानकारी के अनुसार, बस 45 यात्रियों को लेकर करीब सुबह 3 बजे पिकनिक के लिए अठखेलिया से बालिजन के लिए निकली थी। इसी दौरान बस की ​भिंडत कोयले से भरे ट्रक से हो गई। बताया जा रहा है कि कोयले से लदा ट्रक मार्गेरिटा से आ रहा था। तभी दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गई

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया हैं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों की हालत खराब बताई जा रही है।

Tags
Vande Rashtra
Road Accident in Assam
Road Accident in Assam: पिकनिक के लिए निकली थी यात्रियों से भरी बस, तभी हो गई 14 लोगों की मौत, मची चीखपुकार