logo
Home

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसी 41 जान, बाहर निकालने तेज हुआ अभियान, बची है बस इतनी दूरी, जानिए कहां तक पहुंचा रेस्क्यू का काम

Nov
28
Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसी 41 जान, बाहर निकालने तेज हुआ अभियान, बची है बस इतनी दूरी, जानिए कहां तक पहुंचा रेस्क्यू का काम

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को निकालने का आज 17 वां दिन है. टनल में कैद मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अब मैन्युअल ड्रिलिंग की जा रही है. इस बीच बड़ी अपडेट आई है कि अब 7 से 8 मीटर की दूरी बची हुई है. उम्मीद है कि 24 घंटे के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, सुरंग के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग चल रही है और पाइप को धकेलने के लिए बरमा मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब तक करीब 2 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है. ऑगर मशीन के खराब हो जाने के बाद अब हाथ से खुदाई करने का फैसला किया गया था.

‘रैट हॉल माइनिंग’ एक्सपर्ट्स से पहले मलबे को साफ करने का काम ऑगर मशीन के जरिए किया जाना था. मगर इसके फंसने के बाद दूसरे विकल्पों की तलाश की गई. मजदूरों तक पहुंचने के लिए की जाने वाली 86 मीटर की वर्टिकल ड्रिलिंग में से 40 फीसदी काम पूरा हो गया है.

मजदूरों को 6 इंच की पाइप के सहारे खिलाया जा रहा खाना सुरंग में फंसे हुए लोगों को घर का बना हुआ खाना, पानी और दवाओं की लगातार सप्लाई की जा रही है. इसके लिए 6 इंच की पाइप का सहारा लिया जा रहा है, जिसे मलबे के बीच से होते हुए मजदूरों तक पहुंचाया गया है. वर्टिकल ड्रिलिंग पूरा होने के बाद 41 मजदूरों को एयरलिफ्ट किया जाएगा और उन्हें नजदीकी मेडिकल फैसिलिटी में लेकर जाया जाएगा, जहां उनका इलाज होगा.

Tags
Vande Rashtra
Uttarkashi Tunnel Rescue
Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसी 41 जान, बाहर निकालने तेज हुआ अभियान, बची है बस इतनी दूरी, जानिए कहां तक पहुंचा रेस्क्यू का काम